• Sun. Oct 19th, 2025

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने किया सोलर प्लांट का निरीक्षण,कहा / जिलेवासी प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का लाभ उठाएं

Share

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने किया सोलर प्लांट का निरीक्षण जिलेवासियों को प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का लाभ उठाने की कही बात

धमतरी/प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आज कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने घड़ी चौक के पास निवासरत श्रीमती आशा जैन के घर स्थापित सोलर प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट की लागत, शासन द्वारा दी गई सब्सिडी, प्लांट की उम्र, मेंटेनेंस तथा बिजली बिल में हुए परिवर्तन की जानकारी ली।

श्रीमती आशा जैन ने बताया कि उन्होंने अप्रैल माह में अपने घर पर 3 केवी सोलर प्लांट स्थापित कराया है। पूर्व में उन्हें हर माह लगभग 5-6 हजार रुपये का बिजली बिल आता था, लेकिन अब बिल शून्य आ रहा है। इतना ही नहीं, अतिरिक्त बिजली भी जनरेट हो रही है जो भविष्य में काम आती है। उन्होंने बताया कि उन्हें शासन की ओर से मिलने वाली सब्सिडी भी प्राप्त हो चुकी है।

इस मौके पर कलेक्टर ने इस योजना को अत्यंत उपयोगी बताते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले की प्रमुख कॉलोनियों को चिन्हित कर वहां सोलर प्लांट लगवाने हेतु लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने जिलेवासियों से भी अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं, जिससे न सिर्फ बिजली बिल में बचत होगी बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *