• Sun. Oct 19th, 2025

बीते दिनों एनएसयूआई द्वारा किये गए प्रदर्शन को लेकर भाजयुमो शहर अध्यक्ष सूरज शर्मा ने दी प्रतिक्रिया

Share

*एनएसयूआई के गुंडों ने थाने में घुस कर अपने संस्कारों का परिचय दिया है- सूरज शर्मा*

*एनएसयूआई द्वारा किए आंदोलन का भाजयुमो ने किया विरोध,बताया गुंडागर्दी की पराकाष्ठा*

धमतरी/बीते दिनों एनएसयूआई द्वारा राज्य सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया,जहाँ पुलिस के साथ उनकी खूब झुमझटकी हुई,इसी बीच अचानक से एनएसयूआई के कार्यकर्ता पुलिस थाने की तरफ़ दौड़ने लगे जहाँ स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस की हालत पस्त हो गई,इधर भाजयुमो के शहर अध्यक्ष सूरज शर्मा ने इस घटना को शर्मनाक और गुंडागर्दी की पराकाष्ठा बताया,जारी प्रेस नोट में सूरज शर्मा ने कहा भारत के लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन करना लोकतंत्र का एक अहम हिस्सा माना गया है पर बीते सोमवार को एनएसयूआई की कार्यकर्ताओं के द्वारा एक उग्र प्रदर्शन में पुलिस के साथ जो झुमझटकी और थाने में  घुसने का जो कुप्रयास किया गया वह उनकी गुंडागर्दी का परिचय देता है उनके संस्कारों का परिचय देता है कि वह शासन प्रशासन के खिलाफ हद से बढ़कर अपने प्रदर्शन को अंजाम दिया जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा कड़ी निंदा करता है और  एनएसयूआई द्वारा किए गए ऐसे निम्न स्तरीय कृत्य का विरोध करता है और पुलिस प्रशासन से मांग करता है की थाने में घुसने वालीं पर कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *