• Sun. Oct 19th, 2025

BJP Bihar: ‘2025 में 225 सीट जीतेगा NDA’, जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होते ही बिहार बीजेपी में खुशी की लहर

Share

BJP Bihar: दिलीप जायसवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि वो 3 अगस्त से प्रदेश का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान वो कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी प्राप्त करेंगे कि कैसे जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा सकता है।

BJP Bihar: बीजेपी के वरिष्ठ नेता व विधायक हरिभूषण ठाकुर ने दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने उम्मीद जताई की इससे बिहार में पार्टी मजबूत होगी और विधानसभा चुनाव में जीत का मार्ग प्रशस्त होगा। ठाकुर ने ये बातें जायसवाल के बिहार आगमन के मौके पर कही। हरिभूषण ठाकुर ने कहा, “दिलीप जायसवाल द्वारा पार्टी की कमान संभाले जाने के बाद हमारी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर जीत की पताका फहराएगी। इस दिशा में आज हम सभी लोग संकल्प लेंगे और उस संकल्प को जमीन पर उतारने का भरसक प्रयास करेंगे।”

पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह

हरिभूषण ठाकुर ने कहा, “कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों की जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक संभालने के लिए अब दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। इससे प्रदेश में बीजेपी को मजबूती मिलेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के लिए एक बार फिर से सत्ता का मार्ग प्रशस्त होगा। दिलीप जायसवाल द्वारा पार्टी की कमान संभाले जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भी देखने को मिल रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी में नई जान आई है और अब लोग 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं। हमारी पार्टी फिलहाल कोई कमी नहीं है, सब कुछ ठीक चल रहा है।”

दिलीप जायसवाल पीएम मोदी और राजनाथ सिंह से मिले

बिहार बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज (सोमवार) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पटना पहुंचें, जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। अब तक बतौर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपे जाने के बाद दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री ने दिलीप जायसवाल को पार्टी को असीम शुभकामनाएं। बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद दिल्ली आए, जहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *