सरसोंपुरी में सेन परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा पुराण में शामिल हुए डीपेंद्र साहू
धमतरी/स्व. मनीष कुमार सेन के द्वितीय पुण्यतिथि पर ग्राम सरसोंपुरी में खूबलाल सेन सरस्वती सेन एवं पोषण सेन (रिंकू) सरपंच सरसोपुरी परिवार द्वारा सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर जीवन को धन्य बनाने एवं श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सुनने डीपेंद्र साहू व साथी पहुंचे। सर्वप्रथम व्यासपीठ व महाराज जी का आशीर्वाद लिए। डीपेंद्र साहू ने कथा रसपान कर कहा कि भक्ति मुक्ति प्रदायणी कथा अमृत है श्रीमद् भागवत महापुराण कथा, जिनमें श्रवण करने मात्र से मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है साथ ही जीवन धन्य हो जाता है, श्रीमद् भागवत कथा महापुराण कलयुगी जीवन में मोक्ष दायनी कथा हैं, सेन परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में व्यास पीठ पर विराजमान महाराज जी के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, आनंदकंद भगवान श्री कृष्ण के कथाओं के साथ अनेक कथाओं को सुना रहे हैं जिससे श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं के जीवन में सद्विचार का लाभ मिलता है। साहू ने आगे कहा कि हमारे वैदिक धार्मिक अनुष्ठानों में यज्ञ तप उपासना आराधना करने से जीवन का ध्येय सफल होता है, मानव जीवन में व्यस्ततम समय होने के बाद भी प्रभु की भक्ति के लिए कुछ पल अवश्य निकालना चाहिए जिससे हमारा मानव जीवन का प्राप्ति का उद्देश्य सफल हो। इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा सुनने पुर्व पुरी सरपंच व भाजपा वरिष्ठ चिरौंजी लाल साहू, रामकृष्ण साहू,कोमल सार्वा,आयोजक परिवार के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में श्रोताजन उपस्थित रहे।