• Mon. Oct 20th, 2025

अजीम प्रेमजी हाई स्कूल शंकर दहा का कक्षा 10वी का परिणाम रहा सत प्रतिशत एक विद्यार्थी को मील 100 अंक

Share

अज़ीम प्रेमजी हाईस्कूल शंकरदाह का कक्षा-10 का परिणाम शत-प्रतिशत, सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण, 94.17 प्रतिशत के साथ मीनाक्षी कुमारी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान, एक छात्रा को गणित में 100 अंक     

धमतरीं/ग्राम शंकरदाह स्थित अज़ीम प्रेमजी हाईस्कूल में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कल 07 मई को घोषित किए गए कक्षा-10वीं हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। कक्षा-10वीं की परीक्षा में 23 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 94.17 प्रतिशत के साथ मीनाक्षी कुमारी ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के 23 विद्यार्थियों में से 12 विद्यार्थियों ने 81-100 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए हैं। 8 विद्यार्थियों को सभी छह विषयों में डिस्टिंक्शन प्राप्त हुआ है। एक छात्रा को गणित विषय में 100 अंक प्राप्त हुए हैं। 

विद्यार्थियों के अथक परिश्रम और सफलता पर अज़ीम प्रेमजी स्कूल एवं अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के शिक्षकों ने शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही विद्यार्थियों के पालकों को भी उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

अज़ीम प्रेमजी हाईस्कूल शंकरदाह के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में आगामी सत्र 2025-26 में कक्षा-11वीं प्रारम्भ हो रही है। स्कूल में विज्ञान संकाय के अंतर्गत-गणित और बायोलॉजी और कला संकाय की कक्षा प्रारम्भ होगी। जो भी विद्यार्थी कक्षा-11वीं में प्रवेश लेना चाहते हैं वे स्कूल में आकर प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं। विदित हो कि अज़ीम प्रेमजी स्कूल में विद्यार्थियों को सम्पूर्ण शिक्षा नि:शुल्क प्रदान की जाती है। विद्यार्थियों को नि:शुल्क शाला गणवेश, पाठ्यपुस्तक, नोटबुक, अन्य स्टेशनरी, मध्याह भोजन प्रदान किया जाता है। स्कूल में मुख्य विषयों के साथ संगीत, कला, खेलकूद, कम्प्युटर शिक्षा भी प्रदान की जाती है तथा विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *