• Tue. Oct 21st, 2025

जुए की महफ़िल में प्रशासन की दबिश,5 हुए गिरफ्तार

Share

जिले के भखारा क्षेत्र ग्राम कुर्रा के तालाब के समीप जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को प्रशासन ने कार्यवाही की है।आरोपियों के कब्जे से लगभग 66 हजार नगद व मोटरसाइकिल मोबाइल जब्त किया गया है।

धमतरी / जिले के भखारा क्षेत्र ग्राम कुर्रा के तालाब के समीप जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को प्रशासन ने कार्यवाही की है।आरोपियों के कब्जे से लगभग 66 हजार नगद व मोटरसाइकिल मोबाइल जब्त किया गया है।
थाना प्रभारी भखारा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुर्रा के कचरा तालाब के पास कुछ व्यक्तियों के द्वारा 52 पत्ते ताश जुआ खेल रहें हैं की सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये तो 05 जुआडियान को पुलिस आरोपियों को मौके पर ताश जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया,कुछ आरोपीगण पुलिस को देखकर भाग गए।
मौके पर जुआ खेलते पांच पकड़े गये व्यक्तियों को नाम पता पूछने पर अपना नाम परमानंद कुर्रे  ग्राम कोपेडीह ,अश्वन कुमार साहू सोरम,भीमसेन देवांगन कौव्ही,शिवशंकर दोनर, लक्ष्मी प्रसाद रात्रे  रामपुर का रहने वाले
बताये मौके पर फड़ से 66’450/- रूपये नगद ,चार मोटर सायकिल कीमती 90,000/- रूपये पॉच नग मोबाईल-10,000/-रूपये, ताश के 52 पत्ते एवं कुल जुमला रकम 1,66,450/-  रूपये समक्ष गवाहन के जब्त कर थाना भखारा के अपराध क्रमांक 87/24 धारा 3(2) जुआ एक्ट छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।आआरोपियों में मुख्यरूप से परमानंद कुर्रे भखारा, अश्वन कुमार साहु पाटन,भीमसेन देवांगन रानितराई दुर्ग, शिव शंकर लहरे अर्जुनी, लक्ष्मी प्रसाद रात्रे भखारा शामिल है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना भखारा प्रभारी निरी.लेखराम ठाकुर एवं प्रआर. शेषनारायण पाण्डेय,सुदर्शन निषाद, आर. तोपसिंह, निरंजन चन्द्राकर,संतोष ध्रुव, थाना भखारा के प्रआर. रामसिंह साहू आरक्षक हरि शंकर सिन्हा,आर. हरिशंकर डहरिया,ईश्वर लाल साहू,केशव मुरारी सोरी एवं थाना भखारा एवं थाना कुरूद के अधिकारी/कर्मचारियों का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *