• Tue. Oct 21st, 2025

नशीली दवाओं व बतन्ची के साथ धरा गया युवक

Share

ग्राम भरदा में अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली कैप्सूल बेचने वाले आरोपी को धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा किया गिरफ्तार

धमतरी/पुलिस थाना कुरुद को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम भरदा में इशांत यादव नाम का व्यक्ति अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली कैप्सूल रखकर बेच रहा है की सूचना पर तत्काल धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा दबिश देकर गवाहों के समक्ष आरोपी इशांत यादव को अपने आंगन में एक सफेद रंग की पॉलीथिन के अंदर रखकर अवैध गांजा,नशीली कैप्सूल (Spasmo Proxyvon plus) बेचते हुए अवैध गांजा,नशीली कैप्सूल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया,एवं तलाशी लेने पर एक बटंची चाकू भी आरोपी से बरामद किया गया,गांजा एवं नशीली कैप्सूल खरीदने वाले ग्राहक पुलिस को देखकर भाग गये।
आरोपी का नाम-:
इशांत यादव पिता शत्रुघन यादव,उम्र 24 वर्ष,साकीन भरदा,कुरूद,थाना कुरुद,थाना धमतरी जिला धमतरी,(छ.ग.)

आरोपियों से जप्ती संपत्ति-: (01) दो सफेद रंग की पॉलीथिन,मादक पदार्थ गाजा कुल वजन 440 ग्राम,बाजार मुल्य के आधार से करीबन 5,000/- रुपये
(02) एक सफेद रंग के पॉलीथिन जिसमें Oxmeberg लिखा है जिसके अंदर Spasmo Proxyvon plus कैप्सूल 174 नग,प्रत्येक में 08 नग कैपसूल भरा है कुल 1392 नग कैपसूल कीमती 15451/- रूपये,
एवं बिक्री रकम 16,080/- रुपये, कुल जुमला 36,531/- रूपये
(03) एक नग बटंची चाकू जप्त किया गया।
जब्त कर आरोपी के कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध
आरोपी के विरुद्ध थाना कुरुद में धारा 22(ख)20 (B) एनडीपीएस.एक्ट एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना कुरूद उनि.ईश्वर साकार,सउनि.संतोष कोमरा,आर.संतोष ध्रुव, शैलेंद्र बंजारे, रविशंकर कंवर,आर.चा.ओमनारायण सोनवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *