Bhatapara Theft News: दुकानों में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 3 लाख से भी ज्यादा के रकम जब्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार
भाटापारा। Bhatapara Theft News: भाटापारा में हुए 2 दुकानों में लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलास किया है । 3 लाख 51 हजार रुपये नगद के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार किया है। भाटापारा शहर थाना अंतर्गत का मामला बताया गया। दरअसल बीते दिनों दुकानों में हुए चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता हैं।
बता दें कि भाटापारा शहर थाना अंतर्गत गांधी मन्दिर वार्ड स्थित कृषि केंद्र व ट्रेक्टर रिपेयर दुकान से 5 लाख 50 हजार नगद की हुई चोरी हुई थी जिसमें भाटापारा शहर पुलिस ने दोनों मामलों में 3आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस ने चोरी किए गए रकम में से 3 लाख 51 हजार आरोपियों से बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि बाकी रकम को आरोपियों ने महंगे शौक व शराब में खर्च कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करने की बात कही है।