• Sat. Oct 18th, 2025

Harda Blast: हरदा हादसे में घायल सबसे छोटे मासूम ने तोड़ा दम, अभी तक इतने लोगों की हो चुकी मौत

Share

One More Injured in Harda Accident and Dies हरदा हादसे में घायल एक और मासूम की मौत, 8 साल के मासूम आशीष की हुई मौत

One More Injured in Harda Accident and Dies: भोपाल। मध्य प्रदेश में 2फरवरी को हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके ने कई परिवार तबाह किए। कईयों के घर के चिराग तक बुझा दिए। अभी तक इस घटना में 12 लोगों के मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद आए दिन ये इजाफा होता जा रहा है। अब इस घटना में घायल एक और मासूम की मौत हो गई है। इलाज के दौरान 8 साल के मासूम ने भोपाल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ब्लास्ट के बाद उछले पत्थर से 8 साल का मासूम आशीष घायल हो गया था। जिसके बाद उसे इलाज के लइए राजधानी भोपाल लाया गया था। पहले नर्मदापुरम अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत में सुधार ने आने के चलते भोपाल एम्स रेफर कर दिया गया था। यहां भोपाल एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ा। हरदा हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *