• Mon. Dec 23rd, 2024

कांग्रेस सरकार की योजनाओं को ही नाम बदल कर प्रस्तुत करदेने वाला बजट

Spread the love

विधानसभा चुनाव में मोदी जी गारन्टी देकर चले गए ।मोदी जी की गारंटी का बोझ इतना है कि छत्तीसगढ़ जैसा छोटा राज्य सह नहीं पा रहा है।

विधानसभा चुनाव में मोदी जी गारन्टी देकर चले गए ।मोदी जी की गारंटी का बोझ इतना है कि छत्तीसगढ़ जैसा छोटा राज्य सह नहीं पा रहा है।बजट के प्रावधान साफ जाहिर कर रहे हैं कि मोदी की गारंटी छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को भारी पड़ रही है।इसकी वजह से बेचारे वित्तमंत्री राज्य के लिए नया कुछ कर ही नहीं पाए।
उन्होंने बजट का आकार तो बढ़ा लिया है और राजस्व आधिक्य की बात कर रहे हैं। ये ख़याली पुलाव की तरह ही प्रतीत हो रहा है।
राज्य में जारी कांग्रेस सरकार की योजनाओं को नया नाम देकर नई योजनाओं की तरह पेश करने की दुर्भाग्यजनक घोषणाएं की गई हैं। ठीक वैसा ही जैसा मोदी जी ने केंद्र में किया था।
बहुत मेहनत और परिश्रम से हमारी कांग्रेस की सरकार ने “नवा छत्तीसगढ़” गढ़ने का रास्ता बनाया था। भाजपा के बजट उसे बर्बाद करता दिख रहा है और राज्य को फिर से उसी 15 साल वाले दुर्दिनों की ओर ले जाने की तैयारी कर ली है।
भाजपा से इससे अधिक की उम्मीद नहीं कि जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *