Petrol-Diesel Price Update: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बड़ा अपडेट! केंद्र सरकार ने बढ़ाया कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स, जानिए आज का ताजा रेट
Petrol-Diesel Price Update: नई दिल्ली। कच्चे तेल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को फिर से बढ़ाने का फैसला किया है। अब कच्चे तेल पर 3,200 रुपये प्रति टन की दर से विंडफॉल टैक्स लगेगा। नई दरें आज यानी 3 फरवरी से प्रभावी हो गई हैं। बता दें कि इससे पहले कच्चे तेल पर 1,700 रुपये टन के हिसाब से विंडफॉल टैक्स लग रहा था। हालांकि, इससे पेट्रोल, डीजल और एटीएफ के मामले में टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Windfall Tax एक तरह की एडिशनल कस्टम ड्यूटी है। कच्चे तेल व अन्य पेट्रोलियम उत्पादों के व्यापार से बंपर मुनाफा कमा रही कंपनियों से इसके जरिए सरकार कुछ हिस्सा खजाने में जमा करती है। पिछले एक-डेढ़ साल के दौरान वैश्विक ऊर्जा व्यापार में आए उतार-चढ़ाव के मद्देनजर कई देश कच्चे तेल व पेट्रोलियम उत्पादों पर विंडफॉल टैक्स लगा रहे हैं।
क्यों लगाया जाता है Windfall Tax?
घरेलू कच्चे तेल की बात करें तो विंडफाल टैक्स तब लगाया जाता है जब वैश्विक बेंचमार्क की दरें 75 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो जाती हैं। वहीं डीजल, एटीएफ और पेट्रोल के निर्यात के लिए यह तब लागू होती है जब मार्जिन 20 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो जाता है।
राजधानी में डीजल-पेट्रोल के दाम (Petrol-Diesel Price Today)
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 77.67 डॉलर प्रति बैरेल के पार है। लांकि, लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। IOCL के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल के दाम 89.62 रुपये पर है।