• Sat. Oct 18th, 2025

Lok Sabha Election: इस बार वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद ने किया बड़ा ऐलान

Share

Lok Sabha Election: इस बार वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद ने किया बड़ा ऐलान!

कोझिकोड: Lok Sabha Election कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरन ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे। मुरलीधरन ने कहा कि कन्नूर को छोड़कर केरल के सभी मौजूदा सांसदों की अपने वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की उम्मीद है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ”मेरा मानना है कि अब तक यही व्यवस्था है। राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे और इसमें कोई बदलाव नहीं है।”

राहुल 2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे। मुरलीधरन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में चल रहे मुद्दों को खास तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में कोई समस्या नहीं है। जब वे केंद्र में आएंगे तो सभी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट होंगे।’

उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए में कोई समस्या नहीं है। नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा, जहां तक बिहार के मुख्यमंत्री की बात है वह अपनी इच्छा के मुताबिक गठबंधन में रह सकते हैं या छोड़ सकते हैं। बंगाल में सीटों के बंटवारे को लेकर ममता बनर्जी के साथ मतभेदों के बारे में मुरलीधरन ने कहा कि बातचीत अभी भी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *