Celebrities in Pran Pratistha of Ram temple: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कई हस्तियों का आगमन शुरू हो चुका है।
Celebrities in Pran Pratistha of Ram temple : अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। जिसकी कल यानि सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इस शुभ कार्य के लिए देश की कई दिग्गज हस्तियों को निमंत्रण कार्ड दिया जा चुका है। तो वहीं कुछ अतिथियों का आने का सिलसिला तो शुरू भी हो गया है। देश के कोने कोने से साधु संतों की टोली भी रामलला के इस शुभ कार्य में शिरकत करेगी।
वहीं देश के कई कलाकार, नेता, अभिनेता और खिलाड़ी भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचेंगे। बता दें कि सोमवार को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कई हस्तियों का आगमन शुरू हो चुका है। जिसमें रणदीप हुड्डा, कंगना रनौत, पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले, गायक शंकर महादेवन, संजीव कपूर समेत अन्य कई दिग्गज लखनऊ पहुंच चुके हैं।
अयोध्या, उत्तर प्रदेश | राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह से पहले, सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर कहते हैं, “…मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा माहौल हो सकता है। लेकिन बहुत उत्सुकता, उत्साह और खुशी है। मैं खुद को भाग्यशाली कहूंगा कि ऐसा हुआ।” कल प्राणप्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला…”
यूपी: राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ पर परम शक्ति पीठ और वात्सल्यग्राम की संस्थापक साध्वी ऋतंभरा ने कहा, ‘यह ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की खुशी की घड़ी है, पूरे देश और पूरी दुनिया को सजाया गया है…कार सेवकों’ बलिदान सार्थक हो गए…रामलला आ गए…”