धमतरी , ड्राइवरों द्वारा प्रशासन से बातचीत पर हुआ हड़ताल वापस लेने का निर्णय
मंगलवार को घोसित किया हुआ हड़ताल को ड्राइवर संघ द्वारा वापस लिया गया हिट एंड रन से जुड़े नए कानून के विरोध में वाहन चालकों द्वारा किये जा रहे हड़ताल को जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समझाइश और आम नागरिकों को समस्या न हो को ध्यान में रखते हुए। वाहन चालक संघ द्वारा हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया गया।जिसमे ड्राइवर संघ के अध्यक्ष ने बताया कि इस कानून को अभी लागू नही किया गया इसे आगे अगर किसी भी प्रकार से प्रशासन लागू करती है तो हम आगे इसी प्रकार से हड़ताल जारी रखेंगे परन्तु यह कानून अभी लागू नही हुआ है जिससे हम इसके खिलाफ जो हड़ताल पर गए थे आज हम इसे समाप्त करते है आपसी बात चीत से आज हम अपने कार्यो पर वापस चले गए है।