• Mon. Dec 23rd, 2024

Dhamtari News: खुद को एनसीआइबी का अफसर बताकर ढाबे में दी दबिश, संचालक को बंधक बनाकर मांगे पैसे, चार गिरफ्तार

Spread the love

राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (एनसीआइबी) का अधिकारी बताकर उगाही करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से दो कार भी जब्त की गई है। आरोपित लोगों को बंधक बनाकर रुपये की मांग करते थे।

Dhamtari News। राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (एनसीआइबी) का अधिकारी बताकर उगाही करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से दो कार भी जब्त की गई है। आरोपित लोगों को बंधक बनाकर रुपये की मांग करते थे। सायबर सेल तकनीकी व कुरूद पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत नारी गांव में स्थित किरण ढाबा के संचालक अजय सिंह ने 30 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ युवक एक कार में चार व्यक्ति सवार होकर आए और आइडी कार्ड दिखाया। खुद को राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो का अधिकारी बताकर दुकान की तलाशी करने लगे। दुकान के कांउटर में काम करने वाले कर्मचारियों ने अपने पीने के लिए चार पौवा देसी शराब रखा था, जिसे देखकर शराब बेचते हो कहकर धमकी दी और कर्मचारी से मारपीट की।

अपनी कार से एक बोरी शराब निकालकर पीड़ित के दुकान में रखकर फोटो लेकर जेल भेजने की धमकी देने लगे। मामले को रफा-दफा कराने के नाम पर प्रार्थी से 80 हजार रुपये की मांग की, जब तक रुपये नहीं दोगे तब तक तुम्हें नहीं छोडेगें कहकर प्रार्थी को बंधक बनाकर प्रार्थी के निवास स्थान दमानी कालोनी नयापारा जिला रायपुर लेकर गए। प्रार्थी ने अपने घर से 15,000 रुपये नगद दिए। इसके बाद प्रार्थी को फिर से अपने गाड़ी में जबरदस्ती बिठाकर वापस ग्राम नारी लाकर छोड़े और शेष 65,000 रुपये को 31 दिसंबर की सुबह 11 बजे धमतरी लेकर आना कहकर धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट कुरूद थाने में दर्ज कराई।

कोंडागांव जिले के रहने वाले हैं तीन आरोपित

कुरूद एसडीओपी केके बाजपेयी के नेतृत्व में सायबर सेल तकनीकी व कुरूद की संयुक्त टीम ने आरोपितों की पतासाजी की। बताए हुए स्थान बस स्टैंड धमतरी में घेराबंदी कर अज्ञात आरोपितों को पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपना नाम सागर देवनाथ 33 वर्ष कृषि विज्ञान केन्द्र के पास कांकेर, वेदांश चौहान 21 वर्ष, सुधांशु पांडेय 22 वर्ष और पंकज यादव 19 वर्ष तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे प्लाट पारा फरसगांव कोंडगांव का निवासी बताया।

साथ ही कहा कि करीब चार-पांच माह पूर्व कांकेर निवासी कैलाश साहू से मिले, जिन्होंने उन्हें एनसीआइबी में काम करने के लिए चारों को ट्रेनिंग दी। कैलाश साहू ने सभी को बताया था कि एनसीआइबी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनजीओ है, जो छत्तीसगढ़ के किसी भी स्थान पर अवैध शराब पर कार्रवाई कर सकती है। इसके बाद चारों युवकों ने योजनाबद्ध तरीके से नारी पहुंचकर रेड कार्रवाई की और किरण रेस्टोरेंट के मालिक को डरा धमकाकर पैसा उगाही करना स्वीकार किया। आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो नग कार और नगदी रकम 12550 रुपये जब्त किए है। पांच नग मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज जब्त किए है। सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *