थाना प्रभारी ताम्रकार पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वहां विवेचना किया और सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला, तो घटना वहां घटना होना कैद पाया है। लूट जरूर हुई है, लेकिन आरोपितों ने वहां रखे सोने की बजाय आर्टिफिशियल हार ले गए है।
भखारा (वि.)। एक युवक-युवती ज्वेलर्स को कट्टा दिखाकर दुकान में रखे ढाई लाख रुपये कीमत के सोने का हार लूटकर फरार हो गए। ज्वेलर्स ने कुर्सी से फेंककर लुटेरे को पकड़ने कोशिश की, लेकिन भाग निकले। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद है। घटना की जानकारी ज्वेलर्स ने थाना में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत भखारा के मुख्य बाजार में स्थित राधा कृष्ण मंदिर के सामने दुर्गा ज्वेलर्स में तीन जनवरी को शाम सात बजे बाइक सवार एक युवक-युवती पहुंचे। दुकान में युवक ने ज्वेलर्स को कट्टा दिखाया और युवती वहां रखे ढाई लाख रुपये कीमत के रानी हार को लेकर भाग निकली।
लूट में युवती भी शामिल
ज्वेलर्स संचालक जस्सू सोनी ने बताया कि युवक-युवती दोनों लुटेरे दुकान में आए और रानी हार दिखाने को कहे। जैसे ही उन्होंने हार दिखाया तो युवक ने उनके सामने कट्टा तान दिया और युवती हार लेकर भाग निकली। फिर युवक भी भाग गया। उन्होंने कुर्सी उठाकर दौड़ाते हुए उसे रोकने की कोशिश किया, लेकिन दोनों बाजू के गली से साहू भवन होते हुए भाग निकले। घटना की शिकायत ज्वेलर्स ने तत्काल भखारा थाने में दी। संचालक ने 35 ग्राम सोने ले जाने की जानकारी पुलिस में दी है।
आर्टिफिशियल हार ले गए लुटेरे
थाना प्रभारी ताम्रकार पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वहां विवेचना किया और सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला, तो घटना वहां घटना होना कैद पाया है। लूट जरूर हुई है, लेकिन आरोपितों ने वहां रखे सोने की बजाय आर्टिफिशियल हार ले गए है। हालांकि संचालक इसे सोना का हार बता रहे हैं, लेकिन दूसरे ज्वेलर्स से इसकी जांच कराई गई, तो वहां रखे दो सेटों में से एक हार को आर्टिफिशयल बताया गया है, जिसकी कीमत करीब तीन से चार हजार रुपये तक का ही है। ऐसे में जो हार लुटेरे ले गए है, वह भी आर्टिफिशियल ही है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
DHAMTARI NEWS