• Sat. Dec 20th, 2025

रज़ा यूनिटी फाउंडेशन ने किया बेहद सराहनीय कार्य,खोई हुई बच्ची को मिलाया उनके माता पिता से

Share

लखनऊ  उत्तर प्रदेश आसीमा बानो, माता जैतून बानो, उम्र 14 वर्ष,  पता,सेरसा हैदरगढ़ ज़िला बारहबंकी, उत्तर प्रदेश, रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के सदस्य जाबिर खान व उनके साथियों ने की मदद

अम्बिकापुर/लखनऊ  उत्तर प्रदेश आसीमा बानो, माता जैतून बानो, उम्र 14 वर्ष,  पता,सेरसा हैदरगढ़ ज़िला बारहबंकी, उत्तर प्रदेश, रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के सदस्य जाबिर खान मनातू ज़िला पलामू झारखण्ड एवं उनके साथी को ये आसीमा बानो लखनऊ शहर के एक सार्वजनिक स्थान पर रात्रि के समय अकेली दिखाई दी जिसके बाद इन्होने आसीमा से पूछताछ के बाद घर का पता लगाने एवं परिवार से संपर्क करने के संबंध मे शादाब आलम रज़वी को इसकी जानकारी दी जिसके फ़ौरन बाद आसिफ खान लखनऊ को इसकी जानकारी दी गई जोकि मौक़े पर पहुंचकर लड़की को अपने साथ ले गए साथ ही बारहबंकी के सलमान सिद्दीकी को शादाब रज़वी ने जानकारी देते हुवे बच्ची के परिवार से संपर्क करने के लिए गुज़ारिश की जिसके बाद परिवार से संपर्क हुवा और शादाब आलम रज़वी ने कॉल पर परिवार से बातचीत की साथ ही बच्ची की कॉउंसलिंग भी की गई परिवार ने अपनी बच्ची को आसिफ खान एवं संगठन के सदस्यों की मदद से बच्ची को अपने सुपुर्द ले लिया साथ ही परिवार के सदस्यों ने रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के लिए दुआएं दी और शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *