• Fri. Oct 17th, 2025

निगम में महापौर अप्रभावी, लगातार जारी है लापरवाही-योगेश शर्मा

Share

नगर निगम इन दिनों डीजल चोरी, गुणवत्ताहीन कार्यों, विभिन्न खरीदी में भ्रष्टाचार के बाद कमीशन खोरी को लेकर सुर्खियों में है

धमतरीं/नगर निगम इन दिनों डीजल चोरी, गुणवत्ताहीन कार्यों, विभिन्न खरीदी में भ्रष्टाचार के बाद कमीशन खोरी को लेकर सुर्खियों में है. जिसे लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष योगेश शर्मा ने इसे निगम प्रशासन क़ी लापरवाही बताते हुए महापौर की गुड गवर्नेंस नीति पर सवाल उठाया है. आगे कहा कि आज नगर निगम भ्रष्टाचार, वसूली बाजी को लेकर लगातार प्रदेश स्तर में सुर्खियां बटोर रही है. छोटे-छोटे प्रमाण पत्र बनवाने से लेकर विभिन्न निजी निर्माण कार्यों के लिए भेंट-पूजा आवश्यक हो गया है। कुछ दिन पूर्व ही बाउंड्रीवॉल नही तोड़ने के नाम पर हजारों रुपए निगम कर्मचारी के द्वारा रिश्वत लेने का मामला संज्ञान में आया है. अब यह नगर निगम धमतरी की परंपरा बन चुकी है. गरीबों के राशन कार्ड को भी बख्शा नहीं जा रहा है गरीब दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो गया है, और प्रदेश में कथित सुशासन की डबल इंजन वाली सरकार में आज नगर निगम धमतरी भ्रष्टाचार का बड़ा केंद्र बन चुका है. जब से भाजपा की सरकार नगर निगम सत्ता में काबिज हुआ है भ्रष्टाचार के कई मामले हमारे पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर की जनता के सामने उजागर किया गया है आज नगर का हर एक आदमी पूछ रहा है. डीजल घोटाले मामले मे आखिर डीजल चोर कौन? दोषियों के ऊपर कार्यवाही कब होगी? विगत 6 माह से मरम्मत के लिए निजी गैराज में खड़ी गाड़ी कैसे एक इंच हिले बिना सैकड़ो लीटर डीजल पी गई. यह जनता के पैसे का खुलेआम लूट है. और जनता के हित में आवाज उठाने का परिणाम यह की तानाशाही सत्ताधारी दल के द्वारा तथ्यहीन मुद्दों को लेकर जेल का डर दिखाने का कार्य किया गया। नगर के जनता के बीच झूठी बातों और झूठी सपनों के सहारे माननीय महापौर जी कब तक अपनी गुणगान करते रहेंगे हर आरोप के बाद महापौर जी के द्वारा रटा रटाया जवाब आता है पारदर्शिता पूर्ण कठोर कार्यवाही किया जाएगा परंतु परिणाम सिफर ही है अब नगर की जनता भी झूठी सपनों की दुनिया से बाहर आकर डीजल चोर, विभिन्न कार्यों में संलिप्त भ्रष्टाचारियों के बारे में जानना चाहती है कब तक डीजल चोरी करने वालो को बाउंड्रीवाल के नाम पर पैसा लेने वालो को यह निगम सत्ता बचाती रहेगी दोनों कांडों में सुई एक ही अधिकारी की ओर घूम जाता है  डीजल कांड में अगर कार्यवाही हो गया होता तो आज रिश्वत लेने वालो का हिम्मत नहीं होता किसी को परेशान करे, योगेश शर्मा ने आगे कहा की तत्काल ऐसे भ्रष्टाचार करने वालो पर कार्यवाही हो वरना पुनः कांग्रेस को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *