CG LPG Gas Price Today: नगरी वनांचल क्षेत्र आसपास गांवों में गैस सिलेंडर रिफलिंग का कार्य च्वाइस सेंटर संचालकों को दिया गया है। यहां सिलेंडर रिफलिंग कराने पर उपभोक्ताओं से 9 रूपए अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा है। इससे पहले ही महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं पर आर्थिक भार बढ़ गया है। ऐसे में मनमानी को लेकर उपभोक्ताओं में रोष पनपने लगा है।
नगरी ब्लाक मुख्यालय में एक एक मात्र गैस एजेंसी संचालित है। यहीं से ही नगरी ब्लाक के उपभोक्ताओ को गैस सिलेंडर सप्लाई किया जाता है। लेकिन ब्लाक मुख्यालय में 8 से 40 किमी दूर रहने वाले ग्रामीणों को हमेशा सिलेंडर रिफलिंग कराने के लिए ब्लाक मुख्यालय पहुंचना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में गैस एजेसियों द्वारा च्वाइस सेंटर संचालकों को ही गैस वितरण का कार्य सौंप दिया गया है। यहां सेंटर संचालक सिलेंडर रिफलिंग कराने पर अपनी मनमानी कर रहे हैं।
उपभोक्ताओं से मिली शिकायत के बाद नगरी संवाददाता ने इसकी पड़ताल की। यह संवाददाता जब ग्राहक बनकर उक्त च्वाइस सेंटर में सिलेंडर रिफलिंग कराने गया। रिफलिंग का वास्तविक चार्ज 991 रूपए है। जबकि च्वाइस सेंटर संचालक ने एक हजार रूपए लिया। 9 रूपए अतिरिक्त शुल्क क्यों ले रहे हो, पूछने पर बताया कि यही तो हमारी कमाई है। इसे गलत ठहराने पर उक्त च्वाइस सेंटर संचालक ने कहा कि जहां शिकायत करना है, कर दो। ऐसे में उपभोक्ता ठगे जा रहे हैं। मजबूरी के चलते उन्हें महंगे दाम में गैस रिफलिंग कराना पड़ रहा है।
च्वाइस सेंटर संचालक की शिकायत मिली है। जांच के लिए निर्देशित किए हैं। खाद्य विभाग से च्वाइस सेंटरों की जांच कराएंगे। यदि गैस रिफलिंग के लिए अतिरिक्त शुल्क लेेने की पुष्टि हुई, तो कड़ी कार्रवाई होगी। गीता रायस्त, एसडीएम नगरी
देश,विदेश,स्पोर्ट्स,राजनीति,खेल,ट्रेवलिंग,टेक्नोलॉजी, धार्मिक,संचार,विचार,सोच,विचार,तथ्य सत्य के लिए हमारे चैनल को लाइक फॉलो शेयर और सब्सक्राइब करें
धमतरी न्यूज़ व्हाट्सप्प ग्रुप जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/EWKVKyoDhaJ6BJasxgGpIo
Follow the Dhamtari News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCwvFjFHWpypgN92y2E
Telegram-https://t.me/dhamtarinews24
LIKE, SHARE , FOLLOW, SUBSCRIBE
Instagraam – https://www.instagram.com/dhamtarinews
Facebook – https://www.facebook.com/dhamtarinews
Twitter – https://twitter.com/Dhamtarinews
Youtube – https://www.youtube.com/@dhamtarinews
Website – www.dhamtarinews.com
Gmail- dhamtarinews24@gmail.com