*मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सरपंच श्रीमति रमि गौतम जी, लक्ष्मण साहू जी (पहलवान), प्रमोद यादव जी, शंकरदाह उपसरपंच विनोद डिंडोलकर जी*
*कार्यक्रम का उद्देश्य* *युवाओं में खेल भावना और एकता का संचार करना साथ ही नशे से दूर रखना*

धमतरीं/ग्राम पंचायत शंकरदाह में आज पारंपरिक खेल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्राम के अनेक युवाओं ने भाग लेकर खेल के प्रति अपने जोश, अनुशासन और खेल भावना का सुंदर प्रदर्शन किया*।
*इस अवसर पर ग्राम पंचायत के उपसरपंच श्री विनोद डिंडोलकर जी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे*।
*उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि “कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल हमारी भारतीय संस्कृति की धरोहर हैं। ये खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि एकजुटता, अनुशासन, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना को भी सशक्त बनाते हैं। आज के युग में जब युवा वर्ग मोबाइल और तकनीकी व्यसनों में उलझ रहा है, ऐसे आयोजनों से उन्हें नई ऊर्जा और सकारात्मक दिशा मिलती है*।”
*उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायत का उद्देश्य केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना भी उतना ही आवश्यक है*।
*प्रतियोगिता में कई टीमों ने भाग लिया और दर्शकों ने हर मुकाबले का भरपूर आनंद लिया। “ग्राम शंकरदह के युवा हमारे भविष्य की ताकत हैं। यदि वे खेल और शिक्षा दोनों में अग्रसर रहें तो हमारा गाँव निश्चित रूप से प्रगति और समृद्धि की दिशा में अग्रणी बनेगा*।”
*इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पदाधिकारी, समाजसेवी, शिक्षकवर्ग, ग्रामीण महिला मंडल और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन को सफल और प्रेरणादायक बताते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित का संकल्प लिया*।
