• Sun. Oct 19th, 2025

राष्ट्रपति द्वारा अवॉर्ड प्राप्त लाइवली हुड कॉलेज के शिक्षक टीकम किरण सम्मानित

Share

जिले के विमल टॉकीज में आयोजित प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के द्वारा आमदी नगर निवासी टीकम किरण को मंच से सम्मानित किया गया

धमतरी/जिले के विमल टॉकीज में आयोजित प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के द्वारा आमदी नगर निवासी टीकम किरण को मंच से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि विगत 5 सितंबर को दिल्ली में श्री किरण को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करने का भी अवसर प्राप्त हुआ। उनकी यह उपलब्धि जिले और प्रदेश के लिए गौरव की बात है। मंच पर उपस्थित अतिथि गण नवीन मार्कण्डेय, श्याम अग्रवाल, श्रीमती रंजना साहू, जगदीश रामू रोहरा, अरुण सार्वा , चंद्रशेखर चौबे,  अजय पारख, प्रकाश बैस, इंदर चोपड़ा, ठाकुर शशि पवार, कविंद्र जैन, महेंद्र पंडित, राकेश साहू, कौशल्या देवांगन इत्यादि ने उन्हें शॉल श्रीफल से सम्मानित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *