रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सैय्यद अल्ताफ अली, के नेतृत्व में शराबबंदी को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

धमतरीं/अध्यक्ष अल्ताफ अली जिला महासचिव सादिक मेमन, और नगर पालिका उपाध्यक्ष रज्जाक खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय डीप्टी कलेक्टर महोदया को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में एक दिवसीय शराबबंदी लागू करने की मांग को लेकर सौंपा गया, ताकि पूरे विश्व के मसीहा, अमन-शांति एवं भाईचारे के प्रतीक हज़रत पैगंबर मोहम्मद सलल्लाहु अलैही वसल्लम का संदेश जन-जन तक पहुंच सके।
ईद मिलाद-उन-नबी पैगंबर मोहम्मद सलल्लाहु अलैही वसल्लम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जो शांति, सद्भाव और नैतिक मूल्यों का प्रतीक है। ऐसे में शराब जैसे नशे की बिक्री और सेवन से पर्व की पवित्रता प्रभावित हो सकती है। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में कहा कि शराबबंदी से न केवल धार्मिक भावनाओं का सम्मान होगा, बल्कि समाज में नशामुक्ति को भी बढ़ावा मिलेगा, तथा अमन-चैन और भाईचारे का संदेश विश्व स्तर पर प्रसारित होगा।
जिला अध्यक्ष एडवोकेट सैय्यद अल्ताफ अली ने कहा, “ईद मिलाद-उन-नबी का त्योहार हमारे समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि इस अवसर पर शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि पर्व शांतिपूर्ण और पवित्र वातावरण में मनाया जा सके। यह कदम समाज की बेहतरी के लिए आवश्यक है।”
ज्ञापन सौंपने पहुंचे मुस्लिम समाज के प्रमुख सदस्यों में तारिक अमान, जाफर झाड़ूदिया, इदरीश खान, शमसुल हुदा खान, इमरानुद्दीन रिज़वी, रियाज़ खान, सक़लैन सोलंकी, मैनुद्दीन शेख, समीर खान, सालीम सोलंकी, अय्यूब सोलंकी, ईशाक खान, मतीन खान उपस्थित रहे। डीप्टी कलेक्टर महोदया ने ज्ञापन ग्रहण करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।