• Fri. Oct 17th, 2025

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर कांग्रेसियों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Share

धमतरी इतवारी बाजार के पास 132 साल पुराने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का हमर अस्पताल के रूप में उन्नयन/निर्माण कार्य किया जा रहा है।

धमतरी/ इतवारी बाजार के पास 132 साल पुराने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का हमर अस्पताल के रूप में उन्नयन/निर्माण कार्य किया जा रहा है। विगत 15 माह पहले अस्पताल को तोड़ने का काम शुरू हुआ था परन्तु अभी वर्तमान स्थिति में निर्माण कार्य में कोई प्रगति नही है। जिसे लेकर कांग्रेसियों ने लगातार 15 दिनों तक शहर के विभिन्न वार्डों में हस्ताक्षर अभियान चलाया था. जिसे धमतरी कलेक्टर को सौंप कर जनहित में जल्द अस्पताल निर्माण के लिए ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया हैं की यह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एक एतिहासिक धरोहर होने के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों के स्वास्थ्य उपचार के लिए वरदान से कम नही है, परन्तु विगत 15 माह से यह अस्पताल किराये के भवन में संचालित है, जहाँ किसी भी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नही है। शहर के गरीब परिवार के लोग उपचार हेतु निजी अस्पतालों में आश्रित है, जिससे उसे अनेक आर्थिक संकटों से गुजरना पड़ रहा है। हमारे द्वारा अस्पताल अन्नयन कार्य को लेकर विगत 15 दिनों से शहर के सभी वार्डो में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जहाँ हर वर्ग के लोगो ने जल्द अस्पताल निर्माण में सहभागिता व्यक्त करते हुए, हस्ताक्षर अभियान मुहिम का समर्थन किया। शहर के गरीब परिवार के लोग शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य में रोक लगने से चिंचित होने के साथ ही सरकार के इस जन विरोधी नितियों से आक्रोशित है। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष योगेश शर्मा, युवा कांग्रेस जिला महासचिव गीतराम सिन्हा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, ब्लॉक महामंत्री आशुतोष खरे, अंबर चंद्राकर, श्रवण साहू, अविनाश मारोठे, सूरज पासवान, अमित बाघमारिया, नवीन गजेंन्द्र, धर्मेंद्र पटेल, हेमंत साहू, यश यादव सहित अन्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *