• Sat. Oct 18th, 2025

जिले के मा दंतेश्वरी हाई स्कूल में हुआ विदाई कार्यक्रम का आयोजन

Share

माँ दंतेश्वरी हाईस्कूल रत्नाबांधा, धमतरी में कक्षा 10 वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

धमतरी /माँ दंतेश्वरी हाईस्कूल रत्नाबांधा, धमतरी में कक्षा 10 वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी रावटे के मार्गदर्शन में हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत  मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। कक्षा 9 वीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को इस्माइल टैग लगाकर स्वागत किया गया।
       कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स, डांस, रैंप वॉक, सहित बहुत से खेल रखा गया था। जूनियर छात्र-छात्राओं के द्वारा डांस प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कक्षा दसवीं के सभी छात्र-छात्राओं ने बारी-बारी से अपना अनुभव शेयर किया। विद्यालय में बिताए गए दिनो, शिक्षक की बातों आदि।
        विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी रावटे ने बताया की किस प्रकार बोर्ड परीक्षा में अधिक नंबर प्राप्त किया जा सके। सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए परीक्षा हेतु सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। एवं आने वाले वर्ष में स्कूल का नाम रोशन एवं परिवर्तन लाने के लिए प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 वीं की छात्रा कु. रोहिणी वर्मा ने किया। कक्षा 9 वीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा दसवीं के छात्र-छात्राओं को  सम्मान स्वरूप गिफ्ट दिया गया।
        इस कार्यक्रम में शिक्षिका लीला साहू, मोहन साहू, नुरेंद्र साहू, वीणा साहू, वर्षा देवांगन, शारदा भूसाखरे, पूर्वी सोनकर, सरिता नेताम, रूपा यादव, ज्योति रामटेके, लोपिता पिददा, प्रियंका यादव, भेमिन साहू, भूखीन ध्रुव सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *