शहर के आमा तालाब रोड स्थित चंदन आटा चक्की एवं डेली नीड्स की दुकान में सोमवार को अज्ञात युवकों ने नकली नोट चलाने की कोशिश की।


धमतरीं/शहर के आमा तालाब रोड स्थित चंदन आटा चक्की एवं डेली नीड्स की दुकान में सोमवार को अज्ञात युवकों ने नकली नोट चलाने की कोशिश की। जब दुकान में बैठे बुजुर्ग दुकानदार ने नकली नोट को पहचानकर लेने से इनकार किया, तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और फरार हो गए।
आमातलाब रोड स्थित दुकान संचालक विनायक ध्रुवंशी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की दोपहर करीब 3:00 से 4:00 बजे के बीच सीजी 05 एएल 1266 नंबर की कार में आए युवकों ने 50 रुपये का नकली नोट देकर सामान खरीदने की कोशिश की। बुजुर्ग दुकानदार ने तुरंत नोट को नकली पहचान लिया और लेने से मना कर दिया। इस पर बदमाशों ने गाड़ी की चाबी से उन पर दो से चार बार सिर पर वार किया और मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे प्रशासन से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।