सोमवार से तीन दिन होगी रंग रोगन व प्रति रविवार को होगी चरणबद्ध 6 से 8 बजे पार्क की सफाई ।

धमतरीं /उत्साही युवा मंच ने सेंचुरी गार्डन में सफाई अभियान के तहत “स्वच्छता – एक मुहिम” को युवाओं द्वारा जोश व उत्साह के साथ रविवार को सुबह 6 से 8 बजे लगभग 17 । सदस्यों ने सामूहिक रूप से तय किया हैं कि धमतरी शहर के मध्य स्थित सबसे बड़ी पार्क जिसमें शहरवासी मार्निंग वाक के लिए यह सोंच कर आते हैं कि शुद्ध हवा व स्वच्छ वातावरण मिलेगा । पर इस पार्क कि स्थिति देखने पर लगता हैं बहुत कुछ सुधार करने की आवश्यकता हैं । नागरिक सुबह -सुबह बहुत उम्मीद से इस गार्डन के वाकिंग ज़ोन में आते हैं । पर सब ओर गंदगी और कूड़ा पसरा हुआ रहता हैं और पर्याप्त साफ – सफाई नहीं होने से शहर वासी निरुत्साह बेमन से टहल कर चले जाते हैं । इसे प्रत्येक रविवार को चरण बद्ध तरीके से सफाई किया जा रहा हैं । साथ ही कल से गार्डन के प्रवेश द्वार के आसपास को रंग रोगन करने का निर्णय लिया गया हैं । जिसके लिए शहर के दानदाताओं से विनम्र अपील किया जा रहा हैं कि इस रचनात्मक काम के लिए युवा मंच को सहयोग करें । इसी कड़ी में 27 अक्टूबर 2024 को सेंचुरी गार्डन के प्रवेश स्थल ,योग पॉइंट तथा पाथ वे के हिस्से का सूखा कचरा उठाने का कार्य किया गया । आज प्लास्टिक ,पन्नी और कचरे को फोकस किया गया हैं । गार्बेज बैग में संकलित करने व निगम के कचरा वाहन में डिस्पोज़ करने की भूमिका में 17 सदस्यों ने सक्रिय भूमिका अदा की ।
प्रवेश से गार्डन के शुरुआती एरिया पर सभी ने फोकस करते हुये सूखे कचरे को इकट्ठा किए । इस प्रयास के पूर्व सोरिदभाट के कुछ सक्रिय सदस्यों ने मुक्ति धाम को पार्क का स्वरूप देने के बेहतर प्रयास किए हैं जिन्हे अवलोकन का अवसर मिला व सदस्यों से बातचीत करने के बाद समझ में आया कि सदस्यों की सक्रियता से अच्छी पहल हुई हैं । युवा मंच के सदस्यों की लगातार बैठक व चर्चा से रणनीति बनाना आसान हो रहा हैं । प्रियांशी ने सदस्यों के साथ चर्चा करते हुये कहा कि साप्ताहिक योजना से अंतराल अधिक हो जा रहा हैं इसे नियमित करते हुये आगे बढ़ना चाहिए । जिस सहमति हैं पर इसे एक दिन के अंतराल में करने के तरफ बढ़ना चाहते हैं । निगम के तरफ से पूरे गार्डन में एक भी डस्टबिन नहीं रखा गया हैं जबकि चारों ओर कई स्थानों पर इसकी आवश्यकता महसूस किया गया हैं । साथ ही लंबी झाड़ू गार्डन मे अत्यंत आवश्यक हैं जिसे उपलब्ध कराया जाना जरूरी हैं । विराज कहते हैं यह प्रयास हम स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए कर रहे हैं, टहलने वाले नागरिक हमसे आकार पूछने लगे हैं और हमारे उत्साह वर्धन कर रहे हैं यह बहुत अच्छी बात हैं हमे हर वर्ग का सहयोग अपेक्षित हैं ।
इस अवसर पर उत्साही युवा मंच के सक्रिय सदस्य विराज,प्रियांशी,भूपेन्द्र, किरण, खिलेन्द्र, मुंशी, राहुल, त्रिलोक, कुशाल, वैभव, गौतम, आकाश गिरि, वैभव रणसिंह,जान्हवी और नरेन्द्र शामिल रहे । अंत में निगम के कुछ सदस्यों से बातचीत हुई और आने वाले समय में सफाई कर्मचारी के माध्यम से सहयोग के लिए आग्रह किया गया । मंच के सदस्यों ने आगे की रणनीति और कार्ययोजना पर विस्तृत बातचीत किए । साथ ही कल से लगातार तीन दिन तक पेंट करके आकर्षक बनाने की मुहिम की शुरुआत होगी। साथ एक दूसरे को धन्यवाद दिया गया । गार्डन को आकर्षक व सुंदर बनाने का संकल्प दोहराया गया साथ ही अपील की गई जिसमें शहर के नागरिक, व्यापारी,कर्मचारी व बच्चे इस बेहतर काम में सहयोग करें । युवा मंच के सदस्यों ने अपील किया हैं कि बैंक खाता का QR कोड शेयर होगा जिसमें सहयोग राशि प्रदान कर बेहतर तरीके संचालित किया जा सकेगा ।
संवाददाता-शमशाद खान