• Wed. Oct 22nd, 2025

जिला स्तरीय खेलकूद स्पर्धा में महिला खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा – ओंकार साहू

Share

जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय के खेल मैदान रुद्री में किया गया |

धमतरी जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय के खेल मैदान रुद्री में किया गया | प्रतियोगिता का शुभारंभ धमतरी विधायक ओंकार साहू सहित उपस्थित अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी व ज्ञान दायनी माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पूजन – अर्चन व दीपप्रज्वलित करके किया गया | रूद्री खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिले के चारों विकासखण्ड धमतरी, कुरुद ,नगरी व मगरलोड में आयोजित विकास खण्ड महिला खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 9 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग और 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाएं व महिलाएं इस जिला स्तरीय खेल स्पर्धा में भाग लेने पहुंचे हुए हैं |

धमतरी विधायक ओंकार साहू नें खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा खेल हमारी संस्कृति, हमारी जीवनशैली का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, और यह हमेशा हमारे इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। हम छत्तीसगढ़िया न केवल खेल प्रेमी हैं, बल्कि हम अपना जीवन खेल में जीते हैं।” उन्होंने कहा खेलों के प्रति उत्साह हमें पिछले कांग्रेस सरकार के छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में देखने को ज्यादा मिला था क्योंकि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बूढ़े, बच्चे,जवान महिला व पुरुष दोनों भाग लेते थे | जिसमें छत्तीसगढ़ की परंपरा से जुड़े गेड़ी दौड़, भांवरा , फुगड़ी व कुश्ती जैसे खेल भी शामिल थे | उन्होंने कहा कि “खेल में कोई हारने वाला नहीं होता, बल्कि खेल में सिर्फ़ जीतने वाले और सीखने वाले होते हैं”, उन्होंने आगे कहा: खेल की भावना सार्वभौमिक है। खेल सिर्फ़ खुद को अभिव्यक्त करने के लिए है; साथ ही खेल मानवता को सशक्त बनाता है और बुद्धि के विस्तार का अवसर देता है। विधायक ओंकार साहू नें कहा खेल एक परिवार और एक भविष्य है।” उन्होंने कहा मै खेलप्रेमी होने के कारण क्षेत्र के सभी खेलो को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हूं | प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में 100 मीटर, 400 मीटर दौड़, तवाफेंक, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबाल, खोखो, रस्साकसी, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग और कुश्ती खेल शामिल है । इस जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू , धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन , रामू रोहरा प्रदेश महामंत्री भाजपा , खूब लाल ध्रुव जिला पंचायत सदस्य , राजेश ठाकुर , धमतरी कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी, जिला शिक्षा अधिकारी टी. आर जगदल्ले , डिप्टी कलेक्टर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी , साथ में बड़ी संख्या में खेल शिक्षको,खिलाड़ियों व दर्शाको की उपस्थिति रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *