• Wed. Oct 22nd, 2025

धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ताश जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार, ₹45,460 की जब्ती

Share

पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की गई। सायबर सेल तकनीकी और थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम ने अधारी नवागांव नहरपार तिराहे पर ताश जुआ खेलते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

धमतरी/ पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की गई। सायबर सेल तकनीकी और थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम ने अधारी नवागांव नहरपार तिराहे पर ताश जुआ खेलते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कुल ₹45,460 की नगदी और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना:
पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि अधारी नवागांव के नहरपार तिराहे पर लोग ताश के खेल पर पैसे लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सायबर सेल और सिटी कोतवाली की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा।

जब्त की गई सामग्री:
पुलिस ने मौके से 52 पत्तों की ताश, ₹25,460 की नगदी और 6 मोबाइल फोन जब्त किए, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹20,000 आंकी गई है। इस प्रकार कुल ₹45,460 की जब्ती की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  1. संजय सोनकर (28), ब्राम्हणपारा, धमतरी
  2. अमृत प्रताप तिवारी (60), पोस्ट ऑफिस वार्ड, धमतरी
  3. वासु घाडगे (38), बांसपारा, धमतरी
  4. मो. आमीर (28), अधारी नवागांव, धमतरी
  5. उत्तम साहू (28), अधारी नवागांव, धमतरी
  6. धर्मेन्द्र बघेल (22), अधारी नवागांव, धमतरी

इन सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है।

पुलिस की सक्रियता से जुआरियों पर शिकंजा:
जुआ, सट्टा और अवैध शराब जैसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए धमतरी पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस लगातार सक्रिय है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश मरई, सायबर सेल प्रभारी सन्नी दुबे और उनकी टीम का अहम योगदान रहा।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियां चल रही हैं, तो वे तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *