जश्ने ईद ए मिलादुन्नबी के अवसर पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा आयोजित नात ख्वानी कार्यक्रम का अयोजन जामा मस्जिद ग्रोउंड में किया गया।

धमतरीं / इस कार्यक्रम में 150 से 200 बच्चों ने हिस्सा लिया और नात ख्वानी के जरिए पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम) की शान में नात पढ़ी। बच्चों ने इस प्रतियोगिता में अपनी पूरी कोशिश की ताकि इनाम जीत सकें और इस इस्लामिक त्योहार को हर्षोल्लास के साथ जामा मस्जिद ग्रोउंड में मनाया।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम) की जीवन की शिक्षाओं और उनके द्वारा दी गई मानवता के संदेशों को नात के रूप में प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में जबरदस्त उत्साह और भक्ति देखने को मिली। इसके अलावा, कमेटी द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष इनाम और प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर अनेक धार्मिक विद्वानों और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भी शिरकत की और इस्लामिक संस्कृति और परंपरा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में, सामूहिक दुआ की गई, जिसमें समस्त मानवता की भलाई और शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से नातो मनकबत का परीक्षक के रूप में हाफ़िज़ एज़ाज़ साहब,हाफिज मजहर,हाफिज तौहीद आलम शामिल हुए वही इस कार्यक्रम में समाज के लोगो मे हाजी इस्माइल खत्री,हाफिज हदीस,हाफिज आसिफ,हाफिज मुस्तकीम,इमरान मेमन,नूर गोरी,शमशुल भाई,असलम भाई बिजली वाले,हाजी उमर उस्मान,तनवीर कुरैशी,व अनेक लोग मौजूद रहे।
