यह देखा गया है कि इन अधिकारी-कर्मचारियों की अन्यत्र पदस्थापना किए जाने पर नई पदस्थापना स्थल पर लंबे समय तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया जा रहा है…
मंत्रालय के भारसाधक सचिवों को सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की नई पदस्थापना होने तत्काल कार्यमुक्त किया जाए। अन्यथा अधिकारियों-कर्मचारियों को स्थानांतरण आदेश प्राप्ति के पांच कार्य दिवस पूर्ण होने पर अगले कार्य दिवस से स्वमेव नई पदस्थापना के लिए कार्यमुक्त माने जाएंगे।
जारी पत्र में कही ये बड़ी बात
Chhattisgarh News: सामान्य प्रशासन द्वारा जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि प्रशासनिक और कार्य व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से मंत्रालय के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की पदस्थापना एक विभाग से दूसरे विभाग में की जाती है। लेकिन प्राय: यह देखा गया है कि इन अधिकारी-कर्मचारियों की अन्यत्र पदस्थापना किए जाने पर नई पदस्थापना स्थल पर लंबे समय तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया जा रहा है।
इसका मुख्य कारण संबंधित प्राधिकारी द्वारा उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया जाना है। इन अधिकारियों-कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश के बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं करने के कारण वर्तमान में लागू इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस व्यवस्था के तहत संबंधित अधिकारी-कर्मचारी का वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट प्रतिवेदन की अवधि का उल्लेख, ऑन लाइन अवकाश पोर्टल के संचालन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
Chhattisgarh News: कर्मचारी संघ ने भी की थी मांग
बता दें कि मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर वर्षों से एक ही जगह पर लंबे समय से जमे अधिकारियों-कर्मचारियों का हटाने की मांग की थी। ज्ञापन में कहा गया था कि पदोन्नति के बाद दूसरे विभाग में ट्रांसफर होने के बाद भी लंबे समय से एक ही विभगा में काम कर रहे अधिकारी-कर्मचारी दूसरे विभाग में नहीं जा रहे हैं। इस पर तत्काल संज्ञान लेकर ट्रांसफर हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त कर नई पदस्थापना स्थल पर भेजा जाए।