• Tue. Oct 21st, 2025

मोहसिने आज़म मिशन के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगो ने मुहर्रम पर्व के उपलक्ष्य में किया फल वितरण

Share

जिला अस्पताल, वृद्धा आश्रम, मूकबधिर स्कूल व यतीम खाना पहुंचे मुस्लिम समाज के युवा,मोहसिने आज़म मिशन के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगो ने मुहर्रम पर्व के उपलक्ष्य में किया फल वितरण

धमतरी। धमतरीं जिले में मुस्लिम समाज के लोगो ने मोहसिने आज़म मिशन के बैनर तले इमाम हुसैन अलैहिसलाम के शहादत दिवस मुहर्रम और नए साल के उपलक्ष्य में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। मुस्लिम समाज के लोगो ने वृद्धा आश्रम, जिला अस्पताल, यतीम खाना, मुखबधिर स्कूल में फल वितरण किया और सभी लोगो को आपसी भाईचारे का सन्देश दिया। दरअसल मुस्लिम समाज द्वारा बुधवार को मुहर्रम पर्व मनाया जा रहा है, जिसमे 10 दिनों तक लगातार सर्वसमाज हेतु लंगर खाने का इंतजाम भी किया जा जाता है। यह पर्व पैगम्बर के नवासे इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है। हुसैन ने द्वारा इस्लाम को बचाने के लिए कर्बला के मैदान में अपने 72 साथियों के साथ कुर्बानी दी थी। यह पर्व सभी मुस्लिम समाज के लोगो के लिए खास दिन माना जाता है क्योंकि इस पर्व से नये साल की भी शुरुवात होती है। फल वितरण कार्यक्रम के दौरान दिल को छू लेने वाली तस्वीर नजर आयी जब वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों को अपना आशीर्वाद दिया। यह सचमुच भाईचारे और एकता का क्षण था। इस प्रकार के कार्यक्रम करने की बधाई दी व सभी लोगो को आपस मे मिलजुलकर रहने और आपसी भाईचारे का सन्देश देने पर खुशी जाहिर की है।

मुस्लिम समाज के मोहसिने आज़म मिशन कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में व धमतरीं जिले में मोहसिने आज़म मिशन के तरफ से आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में न केवल फल प्रदान किया बल्कि यह भी दिखाया कि हम अपने समुदाय की परवाह करते हैं और उन लोगों की मदद करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को तैयार हैं जो कम भाग्यशाली हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष-सलिम खान मोहसिने आज़म मिशन धमतरीं,सैय्यद अशफ़ाक़ अली हाशमी,रशूल खान,सैय्यद जाफर अली,जाहिद अहमद,जावेद खत्री,इस्माइल खत्री साहब,रज़ा उस्मान,अनवर खान,रियाज़ खान,फैसल नवाज़,हातिम खान,आवेश अली, रईस अशरफी,फैजान,शमशाद खान अशरफी और भी समाज के लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *