• Sun. Oct 19th, 2025

लोकसभा चुनाव हुआ शांतिपूर्ण सम्पन्न

Share

पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व में धमतरी पुलिस द्वारा पोलिंग बुथों में लगाए गये सुरक्षा बलों एवं लगातार सर्चिंग व पेट्रोलिंग के चलते लोक सभा चुनाव हुआ शांति पूर्ण सम्पन्न

लोक सभा चुनाव 2024 में दोनों लोक सभा क्षेत्र महासमुंद एवं कांकेर लोक सभा में लोगों ने स्वतंत्र और निर्भिग्य एवं निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय के कुशल नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए सभी पोलिंग बुथों में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसमें जिला पुलिस बल,डीएसएफ,होमगार्ड, डीएसएफ.फारेस्ट गार्ड,कोटवार एवं सेक्टर अधिकारी पुलिस पेट्रोलिंग में पुलिस अधिकारी एवं
सीएपीएफ. कंपनियों एवं जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा सतत् पेट्रोलिंग कर शांति पूर्ण चुनाव संम्पन्न कराया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एएसपी. डीएसपी.थाना व चौकी प्रभारियों को मतदान के दौरान सभी पोलिंग बूथ पर शांति पूर्ण मतदान के लिए लगातार पेट्रोलिंग के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए धमतरी पुलिस ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया है।
जिसमें मतदान केंद्रों को सामान्य और क्रिटिकल दो वर्गों में बांटा गया था जिसमें पर्याप्त रूप से सुरक्षा बल लगाया गया था जिन्होंने मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर चुनाव शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराया है।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने लोक सभा निर्वाचन कार्य में ड्यूटी पर लगे सभी राजपत्रित अधिकारी एवं चुनाव ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी /कर्मचारियों को सफलता पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *