समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रसिद्ध निशानेबाज और देश की बेटी सुश्री मनु भाकर, और रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को खास बना दिया।
रायपुर/स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित हस्तियां समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए उपस्थित रहीं।
समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रसिद्ध निशानेबाज और देश की बेटी सुश्री मनु भाकर, और रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को खास बना दिया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था। विभिन्न राज्यों से आए वन विभाग के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के दौरान अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दिया। समापन समारोह में पुरस्कार वितरण के साथ-साथ खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की गई और उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर डॉ. रमन सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती हैं, बल्कि वन कर्मियों को भी एकजुट करती हैं। वहीं, सुश्री मनु भाकर ने अपने अनुभव साझा करते हुए खिलाड़ियों को अनुशासन और कड़ी मेहनत पर जोर दिया।
श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा
संवाददाता-शमशाद खान
धमतरीं छत्तीसगढ़