• Sun. Aug 17th, 2025

1500 साला ईद मिलादुन्नबी जश्न की तैयारियों का आग़ाज़ – मोहम्मद वसीम बने सदर

Share

इस वर्ष का ईद मिलादुन्नबी का जश्न बेहद खास और ऐतिहासिक होने जा रहा है, क्योंकि यह पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद ﷺ के 1500 साल का सुनहरा पड़ाव है।

सीतापुर / इस वर्ष का ईद मिलादुन्नबी का जश्न बेहद खास और ऐतिहासिक होने जा रहा है, क्योंकि यह पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद ﷺ के 1500 साल का सुनहरा पड़ाव है। इस अवसर को भव्यता और अकीदत के साथ मनाने के लिए आज मदरसा सीतापुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें अंजुमन कमेटी, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

बैठक में सर्वसम्मति से जवां हौसलों और सामाजिक सेवाओं में अग्रणी जनाब मोहम्मद वसीम को जश्न-ए-मिलादुन्नबी 1500 साला का सदर (अध्यक्ष) चुना गया। उनके नेतृत्व में पूर्व में विधानस्तरीय विशाल जुलूस का शानदार आयोजन तथा मुस्लिम समाज द्वारा प्रथम बार रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है।

कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जनाब शाहनवाज सिद्दीकी को सचिव और जनाब सलमान खान को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही, आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए जनाब इमरान खान, नौशाद, परवेज कुरैशी (सोनू), परवेज आलम, जाहिद सिद्दीकी, सैफ एराकी एवं सुलेमान खान को सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है।

सदर मोहम्मद वसीम ने इस अवसर पर कहा—

“1500 साला जश्न-ए-मिलादुन्नबी हमारी ज़िंदगी का सबसे बड़ा मौका है। यह सिर्फ एक जश्न नहीं, बल्कि उम्मत की मोहब्बत, एकता और ईमान का पैग़ाम है। इंशा अल्लाह, इस बार भी इसे पूरी धूमधाम और अकीदत के साथ मनाया जाएगा।”

पूरे क्षेत्र में जश्न की तैयारियों की रौनक शुरू हो चुकी है। मदरसा सीतापुर से लेकर गली-गली, चौराहों और मस्जिदों तक रोशनी, नात, सलाम और जुलूस का भव्य नजारा देखने को मिलेगा। माहौल में इमानी जज़्बात की गूंज और एक ही सदा बुलंद है—

“मरहबा या रसूलल्लाह ﷺ” 🌙💚

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *